Bible Verses बाइबल अध्ययन

30 Bible Verses About Trusting God | परमेश्वर पर भरोसा करने के बारे में बाइबल वचन | बताते है क्यों परमेश्वर पर भरोसा करना चाहिये?

30 Bible Verses About Trusting God | परमेश्वर पर भरोसा करने के बारे में बाइबल वचन | बताते है क्यों परमेश्वर पर भरोसा करना चाहिये?
परमेश्वर पर भरोसा करने के बारे में बाइबल वचन

Bible Verses About Trusting God : सांसारिक जीवन में हरेक को अनगिनत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं. हरेक के जीवन में हर प्रकार के दुःख-तकलीफें, मुश्किलें सामने आ कर खड़े हो जाते हैं. ऐसी स्थिति में हर कोई उन समस्याओं का, कठिनाइयों का सामना करने के लिए आगे आता हैं. पर कभी कभी निराशा हाथ लगती हैं. मगर जो कोई परमेश्वर पर भरोसा रख कर उन मुशिबतों का सामना करता हैं, वह विजयी होता हैं. क्योंकि बाइबल बताती हैं, 

“तू अपनी समझ का सहारा न लेना, वरन सम्पूर्ण मन से यहोवा पर भरोसा रखना.
उसी को स्मरण करके सब काम करना, तब वह तेरे लिये सीधा मार्ग निकालेगा.”

यहाँ साफ़ साफ बताया गया हैं, कि अगर कोई अपने सम्पूर्ण मन से परमेश्वर पर भरोसा रखता हैं, तो उसके लिए परमेश्वर मार्ग निकलेगा. क्योंकि परमेश्वर के लिए असंभव कुछ भी नहीं. दया और प्रेम के साथ वह हमेशा मदद के लिए तत्पर रहता हैं. तो क्या आप भी परमेश्वर पर भरोसा रखते हैं. अगर हाँ तो अपने कठिन समय में भी परमेश्वर पर निर्भर रहें. और अगर नहीं, तो जरुर एक बार अपने सम्पूर्ण मन से परमेश्वर पर भरोसा रख कर देखिये. आपके जीवन का मार्गदर्शक बन कर वह आपकी हर मुशीबत का हल निकलेगा. और आपको सफल बनाएगा.

यहाँ हम आपके साथ परमेश्वर पर भरोसा करने के बारे में बाइबल वचन साझा कर रहे हैं, जो आपको बताएँगे कि, हमें परमेश्वर पर क्यों भरोसा करना चाहिए?

ये भी पढ़े ; Bible Verses About Love | प्रेम के बारे में बाइबल वचन | जो सिखाते है प्रेम की परिभाषा

30 Bible Verses on Trusting God, परमेश्वर पर भरोसा करने के बारे में बाइबल क्या कहती है?


1.

दुष्ट को तो बहुत पीड़ा होगी; परन्तु जो यहोवा पर भरोसा रखता है वह करूणा से घिरा रहेगा।

भजन संहिता 32:10

2.
अपने मार्ग की चिंता यहोवा पर छोड़; और उस पर भरोसा रख, वही पूरा करेगा.
भजन संहिता 37:5

3.
क्या ही धन्य है वह पुरुष, जो यहोवा पर भरोसा करता है, और अभिमानियों और मिथ्या की ओर मुड़ने वालों की ओर मुंह न फेरता हो.
भजन 40:4 

4.

तू अपनी समझ का सहारा न लेना, वरन सम्पूर्ण मन से यहोवा पर भरोसा रखना।
नीतिवचन 3:5

5.
यहोवा पर सदा भरोसा रख, क्योंकि प्रभु यहोवा सनातन चट्टान है।
यशायाह 26:4

6.
जिस समय मुझे डर लगेगा, मैं तुझ पर भरोसा रखूंगा.
भजन संहिता 56:4

7.
यहोवा मेरा बल और मेरी ढ़ाल है; उस पर भरोसा रखने से मेरे मन को सहायता मिली है; इसलिये मेरा हृदय प्रफुल्लित है; और मैं गीत गाकर उसका धन्यवाद करूंगा।
भजन संहिता 28:7

8.
हमारे पुरखा तुझी पर भरोसा रखते थे; वे भरोसा रखते थे, और तू उन्हें छुड़ाता था.उन्होंने तेरी दोहाई दी और तू ने उन को छुड़ाया वे तुझी पर भरोसा रखते थे और कभी लज्जित न हुए.
भजन संहिता 22:4,5



9.

धन्य है वह पुरुष जो यहोवा पर भरोसा रखता है, जिसने परमेश्वर को अपना आधार माना हो.
वह उस वृक्ष के समान होगा जो नदी के तीर पर लगा हो और उसकी जड़ जल के पास फैली हो; जब घाम होगा तब उसको न लगेगा, उसके पत्ते हरे रहेंगे, और सूखे वर्ष में भी उनके विषय में कुछ चिन्ता न होगी, क्योंकि वह तब भी फलता रहेगा.
यिर्मयाह 17:7,8

10.
परन्तु मैं ने तो तेरी करूणा पर भरोसा रखा है; मेरा हृदय तेरे उद्धार से मगन होगा।
भजन संहिता 13:5

ये भी पढ़े; Bible quotes about life | जीवन के बारे में बाइबल वचन | सिखाते है जीवन का सार


Bible Verses on Trust


11.
10और तेरे नाम के जानने वाले तुझ पर भरोसा रखेंगे, क्योंकि हे यहोवा तू ने अपने खोजियों को त्याग नहीं दिया.
भजन संहिता 9:10

12.
हमारा हृदय उसके कारण आनन्दित होगा, क्योंकि हम ने उसके पवित्र नाम का भरोसा रखा है.
भजन संहिता 33:21

13.
जिसका मन तुझ में धीरज धरे हुए हैं, उसकी तू पूर्ण शान्ति के साथ रक्षा करता है, क्योंकि वह तुझ पर भरोसा रखता है.
यशायाह 26:3

14.

यहोवा की शरण लेनी, मनुष्य पर भरोसा रखने से उत्तम है.
भजन संहिता 118:8

15.

वह बुरे समाचार से नहीं डरता; उसका हृदय यहोवा पर भरोसा रखने से स्थिर रहता है।
भजन संहिता 112:7

16.
मैं यहोवा के विषय कहूंगा, कि वह मेरा शरणस्थान और गढ़ है; वह मेरा परमेश्वर है, मैं उस पर भरोसा रखूंगा।
भजन संहिता 91:2

17.
सो परमेश्वर जो आशा का दाता है तुम्हें विश्वास करने में सब प्रकार के आनन्द और शान्ति से परिपूर्ण करे, कि पवित्र आत्मा की सामर्थ से तुम्हारी आशा बढ़ती जाए॥
रोमियों 15:13 


18.
परमेश्वर मेरा उद्धार है, मैं भरोसा रखूंगा और न थरथराऊंगा; क्योंकि प्रभु यहोवा मेरा बल और मेरे भजन का विषय है, और वह मेरा उद्धारकर्ता हो गया है॥
यशायाह 12:2

19.
मनुष्य का भय खाना फन्दा हो जाता है, परन्तु जो यहोवा पर भरोसा रखता है वह ऊंचे स्थान पर चढ़ाया जाता है।
नीतिवचन 29:25

20.
परन्तु हे यहोवा मैं ने तो तुझी पर भरोसा रखा है, मैं ने कहा, तू मेरा परमेश्वर है।
भजन संहिता 31:14

21.

अपनी करूणा की बात मुझे शीघ्र सुना, क्योंकि मैं ने तुझी पर भरोसा रखा है। जिस मार्ग से मुझे चलना है, वह मुझ को बता दे, क्योंकि मैं अपना मन तेरी ही ओर लगाता हूं॥
भजन संहिता 143:8


22.

जो वचन पर मन लगाता, वह कल्याण पाता है, और जो यहोवा पर भरोसा रखता, वह धन्य होता है।
नीतिवचन 16:20


23.

लालची मनुष्य झगड़ा मचाता है, और जो यहोवा पर भरोसा रखता है वह हृष्ट पुष्ट हो जाता है।
नीतिवचन 28:25



24.
परमेश्वर मेरा उद्धार है, मैं भरोसा रखूंगा और न थरथराऊंगा; क्योंकि प्रभु यहोवा मेरा बल और मेरे भजन का विषय है, और वह मेरा उद्धारकर्ता हो गया है॥
यशायाह 12:2

25.
जब मैं डरता हूं, तो मैं तुम पर भरोसा करता हूं।
भजन 56:3

26. 

यहोवा पर भरोसा रख, और भला कर; देश में बसा रह, और सच्चाई में मन लगाए रह।
भजन संहिता 37:3

27.
हे लोगो, हर समय उस पर भरोसा रखो; उससे अपने अपने मन की बातें खोलकर कहो; परमेश्वर हमारा शरणस्थान है।
भजन संहिता 62:8

28.
मैं ने तुम्हें, जो परमेश्वर के पुत्र के नाम पर विश्वास करते हो, इसलिये लिखा है; कि तुम जानो, कि अनन्त जीवन तुम्हारा है।
1 यूहन्ना 5:13

29.
किसी भी बात की चिन्ता मत करो: परन्तु हर एक बात में तुम्हारे निवेदन, प्रार्थना और बिनती के द्वारा धन्यवाद के साथ परमेश्वर के सम्मुख अपस्थित किए जाएं. तब परमेश्वर की शान्ति, जो समझ से बिलकुल परे है, तुम्हारे हृदय और तुम्हारे विचारों को मसीह यीशु में सुरिक्षत रखेगी.
फिलिप्पियों 4:6-7

30.

6और विश्वास बिना उसे प्रसन्न करना अनहोना है, क्योंकि परमेश्वर के पास आने वाले को विश्वास करना चाहिए, कि वह है; और अपने खोजने वालों को प्रतिफल देता है।

इब्रानियों 11:6
ये भी पढ़े;



तो आशा करते हैं ये बाइबल वचन, परमेश्वर पर जो आपका भरोसा हैं वह और मजबूत करने में साहयक होंगे. क्योंकि भरोसा ही हमारे संबंधों को और मजबूत करता हैं. अगर इस संसार में सुरुक्षित जीवन व्यतीत करना चाहते हैं, तो आपको अपने सपूर्ण मन से यहोवा पर भरोसा करना ही होगा. और आपको ये वचन मदद जरुर करेंगे.

ऐसे ही बाइबल वचनों को पढ़ने के लिए येशु की महिमा(www.yeshukimahima.in) के साथ जुड़े रहे. धन्यवाद

Jaywant vasave

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *