Sana Gaoon Main Teri Yeshu Song Lyrics, Hindi Christian Song, Anil Samuel

Sana Gaoon Main Teri Yeshu, सना गाऊ मैं तेरी येशु, Hindi Christian Song Lyrics

Sana Gaoon Main Teri Yeshu, सना गाऊ मैं तेरी येशु, Hindi Christian Song Lyrics
Sana Gaoon Main Teri Yeshu

Praise The Lord. ‘सना गाऊ मैं तेरी येशु‘ यह एक hindi christian song हैं. गीत को लिखा और गाया हैं Pa.Anil Samuel ने. तो आइए हम भी इस गीत के जरिए जीवित परमेश्वर की आराधना करें.

Song Details

  • song         : सना गाऊ मैं तेरी येशु, sana gaoon main teri yeshu
  • singer      : Anil Samuel
  • music      : Bobby Wazir
  • lyrics      : Anil Samuel
  • label       : Anil Samuel
Anil Samuel के ये गीत भी आपको पसंद आयेंगे :

sana gaoon main teri yeshu song lyrics

सना गाऊ मैं तेरी येशु 
तूने मुझको बचाया…….. 2
अपने जख्मी हाथों से तूने
मुझको अपने सिने से लगाया 
1)
तुझसे नजात मिली है, 
अब्दी हयात मिली है……… 2 
तेरे फज़ल से मुझको,
आसमानी मीरास मिली हैं…….. 2
तूने मेरे खातिर येशु………. 2 
सूली पर खून अपना बहाया 
सना गाऊ…..
2)
तूने रेहम किया है, 
मेरा फिदिया दिया है…….. 2
मेरी नजात की खातिर,
मौत का जाम पिया है……… 2
मेरे गुनाहों का बोज सारा……… 2 
तूने येशु खुद है उठाया 
सना गाऊ….
3)
बेटा है तू खुदा का, 
बर्रा भी तू खुदा का………. 2
इत्मीनान का चश्मा और, 
पैकर है तू वफ़ा का………. 2 
कभी ना छोड़ें साथ तू उसका………. 2
जो है तेरे लहू में नहाया 
सना गाऊ….
4)
राह हक जिंदगी तू है, 
अवल ओ आखिर तू है……… 2
मेरे प्यारे मसीहा, 
प्यार का सागर तू है……… 2
क्यों ना गाऊ गीत मैं तेरे……….2 
तूने मुझको अपना बनाया 
सना गाऊ….
अन्य hindi christian song lyrics :

Leave a Comment