khul jaayengi kitaben, खुल जायेंगी किताबें, hindi jesus worship song lyrics
![]() |
khul jaayengi kitaben |
Praise The Lord. खुल जायेंगी किताबे यह एक hindi jesus worship song हैं. गीतकार ने इस गीत को बहुत शानदार लिखा हैं. यह गीत सुनकर प्रकशित वाक्य 20:12(Revelation 20: 12) और 2 कुरिन्थियों 5:10(2 Corinthians 5:10) ये 2 वचन सामने आ जाते हैं.
प्रकशित वाक्य 20:12 में लिखा हैं, "फिर मैं ने छोटे बड़े सब मरे हुओं को सिंहासन के सामने खड़े हुए देखा, और पुस्तकें खोली गई; और फिर एक और पुस्तक खोली गई, अर्थात जीवन की पुस्तक(The Book Of Life); और जैसे उन पुस्तकों में लिखा हुआ था, उन के कामों के अनुसार मरे हुओं का न्याय किया गया."
2 कुरिन्थियों 5:10 में लिखा हैं, "क्योंकि अवश्य है, कि हम सब का हाल मसीह के न्याय आसन के सामने खुल जाए, कि हर एक व्यक्ति अपने अपने भले बुरे कामों का बदला जो उस ने देह के द्वारा किए हों पाए." तो आइए इस गीत के जरिए हम भी प्रभु की महिमा करें.
Song Details
song : khul jaayengi kitabe, खुल जायेंगी किताबेsinger : -
music : -
lyrics : -
label : Rhema Phillips
खुल जायेंगी किताबे, khul jaayengi kitabe song lyrics
खुल जायेंगी किताबे
जब भी हिसाब होगा
इंसाफ का तराजू
येशु के हाथ होगा........ 2
खुल जायेंगी किताबे
जो भी तू कर रहा है
येशु वो देखता है....... 2
हर पल का तुझको इंसा...... 2
देना हिसाब होगा
इंसाफ का तराजू
येशु के हाथ होगा
खुल जायेंगी किताबे
जब भी हिसाब होगा
इंसाफ का तराजू
येशु के हाथ होगा
आजा अभी भी मुड़कर
येशु भुला रहा ही....... 2
वरना ये याद करले....... 2
तेरा ही नाश होगा
इंसाफ का तराजू
येशु के हाथ होगा
खुल जायेंगी किताबे
जब भी हिसाब होगा
इंसाफ का तराजू
येशु के हाथ होगा........ 2
खुल जायेंगी किताबे
अन्य hindi jesus worship song
1) Gehre Pyaar Se Tune Pyaar Kiyaa, गहरे प्यार से तूने प्यार किया