बाइबल अध्ययन बाइबल प्रश्नोत्तर बाइबल सामान्य ज्ञान

Bible Quiz : यीशु के जन्म पर प्रश्नोत्तरी | यीशु मसीह का जन्म कब, कहा, कैसे हुआ |

Praise the Lord. Bible Trivia: Quiz on the Birth of Jesus. येशु मसीह का जन्म किस प्रकार और क्यों हुआ यह हम सब जानते ही है। पापमय जीवन जी रहे लोगों के उध्दार के लिए ही येशु मसीह ने मनुष्य रूप धारण किया। मनुष्य और परमेश्वर के बीच जो गहरी खाई थी, उस खाई को मिटाने के लिए ही यीशु मसीह मनुष्य रूप में जगत में आए। जिससे वे परमेश्वर की बात मनुष्यों को बता सकें कि परमेश्वर उनसे क्या चाहते हैं।

इस लेख में हम येशु मसीह के जन्म पर प्रश्नोत्तरी आपके साथ साझा कर रहे हैं। ताकि आप यीशु मसीह के जन्म के समय हुई घटनाओं को बारीकी से जान सके।
Quiz on the birth of jesus, येशु के जन्म पर प्रश्नोत्तरी
येशु के जन्म पर प्रश्नोत्तरी

Quiz on the Birth of Jesus In Hindi


1. यीशु की माता का क्या नाम था?
(लूका 1:27)

2. मरियम को यीशु मसीह के जन्म की खबर देने आए स्वर्गदूत का नाम क्या था?
(लूका 1 : 26)

3. लूका 1:31 पूरा करें। 
और देख, तू गर्भवती होगी, और तेरे एक पुत्र उत्पन्न होगा; तू उसका नाम……. रखना।

4. मरियम को यूसुफ क्यों छोड़ देना चाहते थे?
(मत्ती 1:19)

5. यूसुफ कौनसा काम करते थे?
6. यूसुफ किस घराने से आते थे?
(लूका 1:27)
7. इम्मानुएल का मतलब क्या होता है?
(मत्ती 1:23)
8. सारी दुनिया के लोगों के नाम अपने अपने शहर में लिखे जाने की आज्ञा किसने निकाली?
(लुका 2:1)

9. यूसुफ अपनी मंगेतर मरियम को लेकर नाम लिखवाने के लिए कौनसे शहर गया?
(लुका 2:4)

10. यीशु का जन्म कहां हुआ?




यीशु के जन्म पर प्रश्नोत्तरी

11. यीशु को कपड़े में लपेटकर कहां रखा गया?
(लूका 2:7)

12. स्वर्गदूत ने यीशु के जन्म की खबर सबसे पहले किन्हें सुनाई?
(लूका 2:8)

13. पूरा करें
कि आज …… नगर में तुम्हारे लिए एक…….. जन्मा है, और यही मसीह…… है।(लूका 2:11)

14. स्वर्गदूत ने यीशु को पहचानने के लिए गड़रियों को क्या पता दिया?
(लूका 2:12)

15. स्वर्गदूत ने गड़रियों से यीशु के बारे में क्या कहा?
(लूका 2:11)
16. गड़रियों ने अपने झुंड में वापस जाते वक्त परमेश्वर की महिमा और स्तुति क्यों की?
 (लूका 2:20)


17. यीशु के दर्शन के लिए ज्योतिष किस दिशा से आएं?
(मत्ती 2:1)

18. यीशु के दर्शन के लिए आएं ज्योतिषीयों ने यरूशलेम आते ही क्या पूछा?
(मत्ती 2:2)

19. ज्योतिषियों ने पूर्व में क्या देखा, जिस कारण वें यरूशलेम आएं?
(मत्ती 2:2)

20. हेरोदेस राजा और सारा यरूशलेम क्यों घबरा गए?
 (मत्ती 2:2)



Trivia Questions About the Birth of Jesus


21. हेरोदेस ने महायाजकों और शास्त्रियों को बुलाकर क्या पूछा?
(मत्ती 2:4)

22. हेरोदेस ने ज्योतिषियों को क्या कह कर बैतलहम को भेजा?
(मत्ती 2:8)

23. ज्योतिषियों ने यीशु को क्या भेंट चढ़ाई?
(मत्ती 2:11)

24. ज्योतिषियों के चले जाने के बाद स्वर्गदूत ने यूसुफ से क्या कहा?
 (मत्ती 2:13)

25. स्वर्गदूत ने यूसुफ को मिस्र देश क्यों जाने को कहा?
(मत्ती 2:13)

26. ज्योतिषियों से यीशु की खबर न मिलने से क्रोधित हुए हेरोदेस ने कितने साल के बच्चों को मरवा डाला?
(मत्ती 2:16)

27. जन्म के कितने दिन बाद यीशु का नाम रखा गया?
(लूका 2:21)

28. शमौन कौन था?
 (लूका 2:25)

29. शमौन को पवित्र आत्मा से कौनसी चितावनी हुई थी?
 (लूका 2:26)

30. “क्योंकि मेरी आखों ने तेरे उध्दार को देख लिया है” किसने कहा?
 (लूका 2:30)


सवालों के जवाब :- 

1) मरियम, 2) जिब्राइल, 3) यीशु, 4) मरियम शादी से पहले ही (पवित्र आत्मा से)गर्भवती पाई गई थी। और यूसुफ उन्हें बदनाम नहीं करना चाहते थे।, 5) बढ़ई, 6) दाऊद, 7) परमेश्वर हमारे साथ, 8) औगूस्तुस कैसर, 9) बैतलहम, 10) बैतलहम, 


11) चरनी में, 12) गड़ेरियों को, 13) दाऊद, उध्दारक, प्रभु, 14) कपड़े से लिपटा हुआ और चरनी में सोया हुआ, 15) उद्धारकर्ता, मसीहा और प्रभु, 16) क्योंकि स्वर्गदूत ने जो कुछ कहा वह सब सच था।, 17) पूर्व, 18) यहुदियों का राजा जिसका जन्म हुआ है, कहां है?, 19) तारा, 20) यहुदियों के राजा यानी यीशु मसीह की जन्म की खबर पुछने पर, 


21) मसीह का जन्म कहां होना चाहिए?, 22) बैथलहम जाकर उस बालक के विषय में ठीक ठीक मालूम करो और जब वह मिल जाए तो मुझे समाचार दो ताकि मैं भी आकर उसको प्रणाम करूं, 23) सोना, लोहबान और गंधरस, 24) बालक और माता मरियम को लेकर मिस्र देश भाग जाने को कहां, 25) हेरोदेस बालक यीशु को मार डालना चाहते थे।, 26) 2 वर्ष से कम आयु के, 27) 8 दिन, 28) धर्मी और भक्त, और इस्त्राएल की शांंती की बाट जोह रहा था।, 29) जब तक तू प्रभु के मसीह को देख न लेगा, तब तक मृत्यु को न देखेगा।, 30) शमौन।

आपके लिए 5 प्रश्न। इन प्रश्नों के उत्तर कमेंट में जरूर दे।

1. जब स्वर्गदूत यीशु के जन्म की घोषणा करते हुए गड़रियों के सामने प्रकट हुए, तो उन्होंने क्या गाया?


2. यीशु के पास सबसे पहले कौन आए?

3. हेरोदेस से यीशु क करने के लिए, उसके माता-पिता कहाँ भाग गए?

4. जब यूसुफ, मरियम और यीशु, मिस्र से इस्राएल लौटे, तो वे कहाँ बस गए?


5. यीशु धरती पर क्यों आए?
हमें हमारे पापों से बचाने के लिए

आशा करते हैं आपको यह यीशु के जन्म पर प्रश्नोत्तरी  लेख जरूर पसंद आया होगा। यह लेख आपको कैसा लगा कमेंट में जरूर बताए। साथ ही पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
और ऐसे ही बाईबल पर आधारित लेख और प्रश्नोत्तरी को पढ़ने के लिए www.yeshukimahima.in के साथ जुड़े रहे। धन्यवाद

Jaywant vasave

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *