Dekho Mein Duniya Ke Ant Tak, देखो में दुनिया के अंत तक, hindi christian song lyrics
Dekho Mein Duniya Ke Ant Tak |
Praise The Lord. ‘देखो में दुनिया के अंत तक’ यह एक hindi christian song हैं. गीत को गाया है Agnes और William Massey ने. मत्ती (Matthew 28:20) अध्याय 28 के वचन 20 में प्रभु येशु ने किये वादे को गीतकार ने गीत के रूप में रचना कर के प्रभु येशु की महिमा की हैं. जहाँ लिखा है, “और देखो मैं जगत के अंत तक सदैव तुम्हारे संग हूँ.” तो आइए इस गीत के जरिए हम भी प्रभु की महिमा करें.
Song Details
song : देखो में दुनिया के अंत तक, Dekho Mein Duniya Ke Ant Tak
singer : Agnes & William Massey
music : Navneet Kedar (Studio Bluetone, Aligarh)
lyrics : Matthew V. Niana
label : William Massey
देखो में दुनिया के अंत तक, Dekho Mein Duniya Ke Ant Tak Song Lyrics
देखो में दुनिया के अंत तक तुम्हारे साथ हूँ…….. 2
न घबराना तुम, ना डरना कभी
मैं आऊंगा फिरसे ये कहता मसीह
1)
गम है जीवन में तुमको कोई निराश मत होना…… 2
गम है जीवन में तुमको कोई निराश मत होना…… 2
अपनी शांति दिए जाता हूँ…….. 2
मैं आऊंगा फिरसे ये कहता मसीह
देखो में दुनिया……..
देखो में दुनिया……..
2)
इंतज़ार है हमको मसीह तेरे ही आने का…….. 2
तू आएगा फिरसे लिखा है वचन में……. 2
ले जाने को अपनों को अपने करीब
देखो में दुनिया के अंत तक तुम्हारे साथ हूँ…….. 2
न घबराना तुम, ना डरना कभी
मैं आऊंगा फिरसे ये कहता मसीह
देखो में दुनिया के अंत तक तुम्हारे साथ हूँ…….. 2
तुम्हारे साथ हूँ…….. 2
अन्य hindi christian song lyrics :