Baadal Pe, बादल पे, Hindi Christian Song Lyrics

Baadal Pe, बादल पे, Hindi Christian Song Lyrics


Baadal Pe, बादल पे, Hindi Christian Song Lyrics
Baadal Pe


Praise The Lord. 'बादल पे' यह एक hindi christian song हैं. इस गीत को गाया है पास्टर सनी विश्वास ने. गीतकार कहता है, "मेरा प्रभु जब आयेगा तब बादल पर सवारी करके आयेगा. और हमें अपने संग ले जायेगा." जीहाँ ये प्रभु येशु का वादा है. बाइबिल के कोई वचनों द्वारा प्रभु येशु ने हमें आश्वत किया है कि, वह दोबारा आएगा, और हमें अपने संग ले जायेगा. तो आइए इस गीत के जरिए हम भी प्रभु की महिमा करें.

Song Details

song                    : बादल पे, Baadal Pe
singer                  : Pa. Sunny Viswas
lyrics                   : -
music                  : -
label                    : Sunny Vishwas

Sunny Vishwas के ये गीत भी आपको पसंद आयेंगे :
Yeshu Tera Dhanyawad, येशु तेरा धन्यवाद


Baadal Pe, बादल पे, Hindi Christian Song Lyrics

बादल पे करके सवारी,
मेरा येशु आयेगा
दूतों और संतो के सामने,
अपने संग वो ले जाएगा
कितना आनंदित वो दिन होगा,
जब येशु आयेगा
येशु आयेगा हमको लेने, अपने संग वो ले जाने....... 2


1) सारे आसूं येशु पूछेगा,
अपनी बाहों में हमें लेगा
संसार की बाते हम बुल जायेंगे,
इतना प्यार वो हमें देगा
कितना आनंदित वो दिन होगा,
जब येशु आयेगा
येशु आयेगा हमको लेने, अपने संग वो ले जाने....... 2


 2) येशु के संग स्वर्ग में रहेंगे,
उसकी स्तुति हरपल करेंगे
येशु के जय के नारे लगाएंगे,
हालेलुया गायेंगे
कितना आनंदित वो दिन होगा,
जब येशु आयेगा
येशु आयेगा हमको लेने, अपने संग वो ले जाने....... 2


बादल पे करके सवारी,
मेरा येशु आयेगा
दूतों और संतो के सामने,
अपने संग वो ले जाएगा
कितना आनंदित वो दिन होगा,
जब येशु आयेगा
येशु आयेगा हमको लेने, अपने संग वो ले जाने....... 2

अन्य hindi christian songs :
1) khul jaayengi kitaben, खुल जायेंगी किताबें
2) Jhar Jhar Ye Jharna, झर झर ये झरना

Top Post Ad

Below Post Ad