Yahowa Mera Zor Song Lyrics, यहोवा मेरा जोर, New Christian song 2020

Yahowa Mera Zor, यहोवा मेरा जोर, New Christian song 2020


Yahowa Mera Zor Song Lyrics, यहोवा मेरा जोर, New Christian song 2020
Yahowa Mera Zor


Praise The Lord. ‘यहोवा मेरा जोरnew christian song 2020 हैं. इस गीत को बहन रागिनी ने अपने मधुर आवाज में गाया हैं. गीत के बोल है, “रुख तूफानों के भी, देता आज वो मोड़ है, यहोवा मेरा जोर है, यहोवा मेरी ताक़त है.” तो आइए इस गीत के जरिए हम भी अपने खुदावंद की आराधना करें.

Song Credit

  • Song    : यहोवा मेरा जोर, Yahowa Mera Zor 
  • Singer  : Ragini 
  • Music   : Amrit Dhariwal 
  • Lyrics   : Raja Dadwan 
  • Label    : Alpha Omega Records

Sis. Ragini के ये गीत भी आपको पसंद आयेंगे :

यहोवा मेरा जोर, Yahowa Mera Zor Song Lyrics

 रुख तूफानों के भी….. 2 
देता आज वो मोड़ है 
यहोवा मेरा जोर है… 2
यहोवा मेरी ताक़त है 
यहोवा मेरा जोर है 
देता मुझे कूवत देता….. 2
न होने दे कमजोर है 
यहोवा मेरा जोर है….2
यहोवा मेरी ताक़त है 
यहोवा मेरा जोर है 
1)
वो निर्बल का बल है, कमजोरों कीचट्टान 
वो निर्बल को देता, बुद्धि और ज्ञान 
रखूँगा सदा उसका भय
यहोवा मेरा जोर ह, यहोवा मेरी ताक़त है 
यहोवा मेरा जोर है 
2)
ऊकाबो के जैसे, वह मुझे उड़ाता है 
रूहे पाक मुझे, ऊँचा ले जाता है 
हाथों में तेरे डोर है, 
यहोवा मेरा जोर है, यहोवा मेरी ताक़त है 
यहोवा मेरा जोर है 
2)
सियोन के पर्वत सा, वो मुझको देता बना 
विरोधी शैतान भी, सके न मुझको हिला 
देता वह मुझको चैन 
यहोवा मेरा जोर है, यहोवा मेरी ताक़त है 
यहोवा मेरा जोर है 
यहोवा मेरी ताक़त है, यहोवा मेरा जोर है
अन्य new hindi christian songs 2020 :

Leave a Comment