तेरा दर्शन, Tera Darshan, Shirin George, New hindi Christian Song 2020
Tera Darshan
Praise The Lord. ‘तेरा दर्शन‘ यह नया मसीही गीत हैं. इस गीत को पास्टर विल्सन जॉर्ज ने हिंदी में अनुवाद किया हैं. जबकि बहन शिरीन जॉर्ज ने गाया हैं. गीतकार कहता हैं, “मेरे लिए मेरी सजा को सहने वाले है मेरे प्रियतम प्रभु येशु, आपके दर्शन के लिए मेरा झुकाव(लगन) आपकी ओर हैं, साथ साथ मेरा मन भी आपके दर्शन के लिए तरस रहा हैं.” तो आइए इस खुबसूरत गीत के जरिए प्रभु येशु की महिमा करें.
Song Credit
- Song : तेरा दर्शन, Tera Darshan
- Singer : Shirin George
- Lyrics & Composition : Iype Isaac
- Hindi Translation : Pr. Wilson George
- Music : Shyam
- Label : D-MusicsTM
तेरा दर्शन, Tera Darshan Song Lyrics
तेरा दर्शन पाने की है लगन,
तेरा दर्शन पाने को तरसे मन…… 2
मेरे लिए मेरी सजा सहने वाले,
है नाथ येशु प्रियतम मेरे …… 2
1)
ना बुझेगी ये प्यास तुझे देखे बिना,
पूरी होगी न आस प्रभु मिलन बिना…… 2
दुखों से परे प्रभु तेरे राज में,
संतों संग राज का आ रहा समय…… 2
तेरा दर्शन पाने की लगन,
तेरा दर्शन पाने को तरसे मन……. 2
2)
है निशाने की ओर मेरी ये दौड़
इस दुनिया के लाभ का मुझे नहीं मोह….. 2
तेरी बाहों में रहू में सदा,
तेरी आराधना करू सर्वदा…… 2
तेरा दर्शन पाने की लगन,
तेरा दर्शन पाने को हो मन….. 2
मेरे लिए मेरी सजा सहने वाले,
है नाथ येशु प्रियतम मेरे …… 2
है नाथ येशु प्रियतम मेरे …… 2
अन्य hindi christian song lyrics :
1) Yahowa Mera Zor, यहोवा मेरा जोर
2) ZAROORAT Song Lyrics, ज़रुरत