तेरा लहू, Tera lahu, hindi jesus worship song lyrics

तेरा लहू बड़ा कीमती हैं प्रभु, Tera lahu bada kimati hain prabhu hindi jesus worship song lyrics

‘तेरा लहू बड़ा कीमती हैं प्रभु’ यह एक हिंदी में प्रभु येशु की स्तुति-आराधना पर गीत हैं. भाई अंकुर मसीह ने अपने मधुर आवाज में इस गीत के जरिए प्रभु येशु की आराधना की हैं. इस गीत के गीतकार भी वही हैं. इस संसार के पापों का बोझ अपने उपर लेते हुए प्रभु येशु ने जो लहू बहाया था, उसे याद करते हुए वह लिखते हैं, “तेरा लहू बड़ा कीमती हैं प्रभु, क्यूंकि उस लहू में जो ताकत है, जिससे हम पाते है छुटकारा”. तो आइए हम भी इस गीत के जरिए प्रभु येशु की स्तुति करे.

तेरा लहू, Tera lahu hindi jesus worship song lyrics
Tera lahu  HindiJesus Worship song lyrics

Song Details

  • Singer : Ankur Masih
  • music : Ankur Masih
  • Composer : Ankur Masih
  • Lyrics : Ankur Masih

तेरा लहू बड़ा कीमती हैं प्रभु, Tera lahu bada kimati hain prabhu hindi song lyrics

तेरा लहू बड़ा कीमती हैं प्रभु
तेरा लहू बड़ा कीमती हैं
क्यूंकि उस लहू में जो ताकत हैं

उससे हम पाते है छुटकारा….. 2

तेरा लहू बड़ा कीमती है प्रभु 

तेरा लहू बड़ा कीमती है…… 2

तूने वह लहू बहाया है
सारी दुनिया को बचाया है……. 2
कभी तूने किसी से ना कुछ माँगा
कभी तूने किसी से ना कुछ चाहा……. 2

तेरा लहू बड़ा कीमती हैं प्रभु
तेरा लहू बड़ा कीमती हैं…… 2
क्यूंकि उस लहू में जो ताकत है
जिससे हम पाते है छुटकारा…… 2

तेरा लहू बड़ा कीमती हैं प्रभु
तेरा लहू बड़ा कीमती हैं…… 2

Leave a Comment