झर झर ये झरना, Jhar Jhar Ye Jharna, Hindi Christian Song Lyrics
![]() |
Jhar Jhar Ye Jharna |
‘झर झर ये झरना’ यह एक हिंदी प्रभु येशु का गीत हैं. और इस गीत को Sis. Anita Bara ने अपने मधुर आवाज में गाया हैं. गीत को लिखा हैं Fr. Laurence Tirke ने. आइए इस गीत के जरिए हम भी प्रभु की महिमा करे.
Song Details
song : झर झर ये झरना, Jhar Jhar Ye Jharna
singer : Anita Bara
lyrics : Fr. Laurence Tirkey
music : –
Label : Lak Series
Lak Series के ये गीत भी आपको पसंद आएंगे :
1) क्या फूल चढ़ाउ मैं, Kya Phool Chadhau Main
2) आओ चले प्रभु के पास, Aao Chale Prabhu Ke Paas
झर झर ये झरना, Jhar Jhar Ye Jharna Song Lyrics
झर झर ये झरना कल कल ये नदियाँ
कितना अनोखा है कितना मनोहर……. 2
झरनों का सरगम नदियों का संगम
प्रभु तेरे आँगन में…… 2
आई हूँ तेरे लिए तेरी वेदी के पास…… 2
तुझको समर्पण दुःख दर्द मेरा…… 2
अर्पण मेरा कर ले स्वीकार
झर झर ये झरना कल कल ये नदियाँ
कितना अनोखा है कितना मनोहर
झरनों का सरगम नदियों का संगम
प्रभु तेरे आँगन में
लायी हूँ तेरे लिए थाली में रोटी दाखरस…… 2
तुझको चढ़ाउ आशीष देदे…… 2
प्रभु मेरे कर ले ग्रहण
झर झर ये झरना कल कल ये नदियाँ
कितना अनोखा है कितना मनोहर
झरनों का सरगम नदियों का संगम
प्रभु तेरे आँगन में
सजाई है तेरे लिए आँचल में पुष्पांजलि……. 2
तुझको अर्पण हृदय का प्यार…… 2
प्रभु तेरे चरणों में
झर झर ये झरना कल कल ये नदियाँ
कितना अनोखा है कितना मनोहर
झरनों का सरगम नदियों का संगम
प्रभु तेरे आँगन में
झर झर ये झरना कल कल ये नदियाँ
कितना अनोखा है कितना मनोहर
झरनों का सरगम नदियों का संगम
प्रभु तेरे आँगन में……. 2
अन्य hindi christian song :
1) यीशु आ घर दिल में तू बना, Yeshu Aa Ghar Men Tu Bana