Khuda Ki Bandagi Kar, खुदा की बंदगी कर, New Christian Song Lyrics 2020
![]() |
Khuda Ki Bandagi Kar |
‘खुदा की बंदगी कर’ यह एक New Christian Song 2020 हैं. पास्टर अनिल कान्त ने अपने मधुर आवाज में इस गीत को गाकर प्रभु येशु की महिमा की हैं. गीतकार कहता हैं, “अगर आप अपने जीवन में बरकत पाना चाहते हैं, तो आपको खुदा के चरणों में खुद को झुकाना होगा. अपने आप को खुदा के अधीन करना होगा.” तो आइए इस गीत के जरिए हम भी प्रभु की महिमा करे.
Song Details
- song : खुदा की बंदगी कर, Khuda Ki Bandagi Kar
- singer : Pa. Anil Kant
- Music : V Sandeep Kumar ( Sunny )
- lyrics : Shammi Jalandhari
- Composer : Ps. Anil Kant
- label : Anil Kant
खुदा की बंदगी कर, Khuda Ki Bandagi Kar Song Lyrics
मेरी रूह, खुदा की बंदगी कर……. 2
जो देखना है, जिंदगी मैं,
बरकतों का असर,
खुदा की बंदगी कर …… 4
जो रखते है रब पे भरोसा,
रहते हैं वो खुश सदा……. 2
खुद पे यकिन जो करते है वो
देते है सब कुछ गवां
रख तू सबर, कर ले शुकर…… 2
और न करना फिकर
खुदा की बंदगी कर ……. 4
बंद आखोँ को खोलता है वो
अपनी कुव्वत देता है……. 2
नेक और सच्चे लोगों पर वो,
रूह की बारीश देता है
है बादशाह, वो ही सदा…….. 2
है तेरा हमसफर
जो देखना है, जिंदगी मैं
बरकतों का असर
खुदा की बंदगी कर …… 4
मेरी रूह, खुदा की बंदगी कर
2) हो तेरी स्तुति और आराधना, Ho Teri Sthuthi Aur Aradhana, Hindi Jesus Worship Song