यीशु आ घर दिल में तू बना, Yeshu Aa Ghar Men Tu Bana, Hindi Christian Song Lyrics
‘यीशु आ घर दिल में तू बना’ यह एक हिंदी प्रभु यीशु का गीत हैं. और इस गीत को लिखा है पास्टर विल्सन जॉर्ज ने. और उन्होंने ही अपने मधुर आवाज में इस गीत को गाकर प्रभु की महिमा की हैं. जब हम प्रभु से भटक जाते हैं, तब हमारी हालत कैसी होती है, उस हालत को विल्सन जॉर्ज ने इस गीत में उतारा हैं. यह गीत दिल को छु जाता हैं. तो आइए इस गीत के जरिए हम भी प्रभु की महिमा करे.
![]() |
Yeshu Aa Ghar Men Tu Bana |
Song Details
- song : यीशु आ घर दिल में तू बना, Yeshu Aa Ghar Men Tu Bana
- singer : Wilson George
- lyrics : Wilson George
- music : Wilson George
यीशु आ घर दिल में तू बना, Yeshu Aa Ghar Men Tu Bana Song Lyrics
यीशु आ घर दिल में तू बना
दिल मेरा सुना तेरे बिना……. 2
दुनिया में सची खुशी नहीं
मुश्किल में मेरी है जिंदगी……. 2
यीशु आ घर दिल में तू बना
दिल मेरा सुना तेरे बिना…… 2
बैचैन दिल के पुकार है
तुझ बिन ये जीवन लाचार है……. 2
तुझसे प्रभु मुझको आश है
तुझमें तो प्यार ही प्यार है…….. 2
तुझ बिन भलाई मेरे नहीं
प्रभु तेरे जैसा कोई नहीं……. 2
जीवन की हालत पे रो पड़ू
तूही बता येशु क्या करू……. 2
दुनिया के खुशियां गम से भरी
धोका ही धोका है हर कहीं……. 2
ठकरे अब में ना खाऊंगा
दुनिया में दिल ना लगाऊंगा…… 2
तुझसे अलग जिंदगी नहीं
तुझ में है जीवन की हर खुशी……. 2
अब मैं ना जीवन गवाऊंगा
तेरे लिए ही मैं जिऊंगा……. 2
जो बी खोया तुझमें मैं पाऊंगा
तुझमें मैं आनंद मनाऊंगा……. 2
दुनिया में सची खुशी नहीं
मुश्किल में मेरी है जिंदगी……. 2
यीशु आ घर दिल में तू बना
दिल मेरा सुना तेरे बिना……. 2
दिल मेरा सुना तेरे बिना……. 2