क्या फूल चढ़ाउ मैं, Kya Phool Chadhau Main, Hindi Christian Song Lyrics
‘क्या फूल चढ़ाउ मैं’ यह एक प्रभु येशु मसीह का हिंदी गीत हैं. गीतकार कहता हैं, “है प्रभु मैं तेरे चरणों में क्या चढ़ाउ और क्या उपहार दूँ, ये मुझे बता दे.” आगे कहते हैं,” वही मैं तेरे चरणों में लाकर तुझे उपहार के तौर पर भेट चढ़ाउंगा.” तो आइए इस गीत के जरिए हम भी प्रभु की महिमा करे.
![]() |
Kya Phool Chadhau Main |
Song Details
- song : क्या फूल चढ़ाउ, kya Phool Chadhau
- singer : Sis. Anita Bara
- lyrics : Fr. Laurence Tirkey and Fr. Anil Arvind Kujur
- music : Bubai
क्या फूल चढ़ाउ, kya Phool Chadhau Song Lyrics
क्या फूल चढ़ाउ मैं, प्रभु के चरणों मैं
कहाँ कैसे क्या उपहार दू, मैं समंज ना पाऊ…….. 2
मुझे बता दे प्यारे प्रभु
क्या पसंद है मेरे प्रभु
उसे तोड़ लाऊ तेरे लिए
उसे चुन लाऊ तेरे लिए…….. 2
मेरा ये जीवन तुझको समर्पण
करता हूँ प्रभु तेरे लिए……. 2
उसे तोड़ लाऊ तेरे लिए
उसे चुन लाऊ तेरे लिए……. 2
रोटी और दाखरस प्रभु को अर्पण
ग्रहण करले पावन बना दे……. 2
उसे तोड़ लाऊ तेरे लिए
उसे चुन लाऊ तेरे लिए
थाली में फल फुल लाये हम
प्रभु के चरणों में……. 2
उसे तोड़ लाऊ तेरे लिए
उसे चुन लाऊ तेरे लिए
क्या फूल चढ़ाउ मैं, प्रभु के चरणों मैं
कहाँ कैसे क्या उपहार दू, मैं समंज ना पाऊ…….. 2
मुझे बता दे प्यारे प्रभु
क्या पसंद है मेरे प्रभु
उसे तोड़ लाऊ तेरे लिए
उसे चुन लाऊ तेरे लिए…….. 2