मनुष्य से परमेश्वर के 8 वादे

बाइबल परमेश्वर के वादों और अनुस्मारकों से भरी है और बताती है कि, वह अपने सभी वादों को पूरा करने में विश्वासयोग्य है।

परमेश्वर के वादों की यह सूची आपको उनके अविश्वसनीय चरित्र के बारे में और अधिक जानने में मदद करगी | 

जब आप परमेश्वर के वादों के बारे में बाइबल की ये आयतें पढ़ते हैं, तो उन्हें अपने जीवन पर लागू करें|

इन वचनों से प्रोत्साहन लें कि परमेश्वर आपके साथ है।

Palm Tree
Palm Tree

1.  परमेश्वर  हमारी हर जरूरत को पूरा करने का वादा करता है.

फिलिप्पियों 4:19

और मेरा परमेश्वर भी अपने उस धन के अनुसार जो महिमा सहित मसीह यीशु में है तुम्हारी हर एक घटी को पूरी करेगा।

2.  परमेश्वर परीक्षाओं में न पड़ने देना और परीक्षा में से बाहर निकालने का वादा करता  है|

1 कुरिन्थियों 10:13

तुम किसी ऐसी परीक्षा में नहीं पड़े, जो मनुष्य के सहने से बाहर है: और परमेश्वर सच्चा है: वह तुम्हें सामर्थ से बाहर परीक्षा में न पड़ने देगा, वरन परीक्षा के साथ निकास भी करेगा; कि तुम सह सको

Palm Tree
Palm Tree

3.  ईश्वर आपकी प्रार्थनाओं का उत्तर देने का वादा करता है।

मत्ती 7:7

मांगो, तो तुम्हें दिया जाएगा; ढूंढ़ो, तो तुम पाओगे; खटखटाओ, तो तुम्हारे लिये खोला जाएगा।

4.  परमेश्वर आपकी रक्षा करने का वादा करता है।

भजन संहिता  91:

क्योंकि वह अपने दूतों को तेरे निमित्त आज्ञा देगा, कि जहां कहीं तू जाए वे तेरी रक्षा करें।

5.  परमेश्वर आपकी भलाई के लिए सब कुछ करने का वादा करता है।

रोमियों 8:28

हम जानते हैं कि जो लोग परमेश्‍वर से प्रेम रखते हैं, उनके लिये सब बातें मिलकर भलाई ही को उत्पन्न करती हैं; अर्थात् उन्हीं के लिये जो उसकी इच्छा के अनुसार बुलाए हुए हैं।

6.  परमेश्वर आपके साथ रहने का वादा करता है|

यहोशू 1:5, 9

तेरे जीवन भर कोई तेरे साम्हने ठहर न सकेगा; जैसे मैं मूसा के संग रहा वैसे ही तेरे संग भी रहूंगा; और न तो मैं तुझे धोखा दूंगा, और न तुझ को छोडूंगा।

7.  परमेश्वर पाप से मुक्ति का वादा करते हैं।

1 यूहन्ना 1:9

यदि हम अपने पापों को मान लें, तो वह हमारे पापों को क्षमा करने, और हमें सब अधर्म से शुद्ध करने में विश्वासयोग्य और धर्मी है।

8.  परमेश्वर आपसे अनन्त जीवन का वादा करता है।

यूहन्ना  3:16

“क्योंकि परमेश्‍वर ने जगत से ऐसा प्रेम रखा कि उसने अपना एकलौता पुत्र दे दिया, ताकि जो कोई उस पर विश्‍वास करे वह नष्‍ट न हो, परन्तु अनन्त जीवन पाए।