Praise the Lord. ये जिंदगी का सफर, Ye Zindagi Ka Safar, one of the best hindi old christian song
Hindi Lyrics
ये जिंदगी का सफर --(2)
तेरे आशीषों से भर
येशु आशीषों से भर
1)
मेरे मन में तू खुशियां दे
मेरे जीवन में आनंद भर दे --(2)
मेरे दिल में तू शांति दे
मेरे पापों को क्षमा कर दे
ये जिंदगी........
2)
तेरी करुणा सदा की है
तू सागर दया का है --(2)
आसमां से तू उंचा है
मेरी नजरों में तू ही है
ये जिंदगी......
3)
तूने जीवन दिया है मुझे
तेरा प्यार दिया है मुझे --(2)
तू अपना बना ले मुझे
तेरी राहों में ले चल मुझे
ये जिंदगी का सफर --(2)
तेरे आशीषों से भर
येशु आशीषों से भर
Ye zindagee ka safar --(2)
तेरे आशीषों से भर
येशु आशीषों से भर
1)
मेरे मन में तू खुशियां दे
मेरे जीवन में आनंद भर दे --(2)
मेरे दिल में तू शांति दे
मेरे पापों को क्षमा कर दे
ये जिंदगी........
2)
तेरी करुणा सदा की है
तू सागर दया का है --(2)
आसमां से तू उंचा है
मेरी नजरों में तू ही है
ये जिंदगी......
3)
तूने जीवन दिया है मुझे
तेरा प्यार दिया है मुझे --(2)
तू अपना बना ले मुझे
तेरी राहों में ले चल मुझे
ये जिंदगी का सफर --(2)
तेरे आशीषों से भर
येशु आशीषों से भर
You will also like this song : मेरे येशु मेरे खुदा | Mere Yeshu Mere Khuda | Old Hindi Christian Song
Lyrics in English
Tere aashishon se bhar
Yeshu aashishon se bhar
1)
Mere man mein too khushiyaan de
Mere jeevan mein aanand bhar de --(2)
Mere dil mein too shaanti de
Mere paapon ko kshama kar de
Ye jindagee........
2)
Teree karuna sada kee hai
Too saagar daya ka hai --(2)
Aasamaan se too uncha hai
Meree najaron mein too hee hai
Ye jindagee......
3)
Toone jeevan diya hai mujhe
Tera pyaar diya hai mujhe --(2)
Too apana bana le mujhe
Teree raahon mein le chal mujhe
Ye jindagee ka safar --(2)
Tere aasheeshon se bhar
Yeshu aasheeshon se bhar
Ye Zindagi Ka Safar Video song ;