Tune Itna Pyaar Kiya, तूने इतना प्यार किया, Hindi Christian Song Lyrics
![]() |
Tune Itna Pyaar Kiya |
Praise The Lord. 'तूने इतना प्यार किया' यह Hindi Christian Song हैं. इस गीत को Anil Samuel ने अपने मधुर आवाज में गाया हैं. गीतकार कहता है, "तूने इतना प्यार किया, मुझे अब्दी जीवन दिया, तेरे बिना ऐ नासरी, लागे ना मोरा जिया." तो आइए इस गीत के जरिए हम भी जीवित खुदावंद की आराधना करें.
Song Details
- Song : तूने इतना प्यार किया, Tune Itna Pyaar Kiya
- singer : Anil Samuel
- lyrics : Anil Samuel , Musarat Macle
- music : Bobby Wazir
- Composition : Anil Samuel , Musarat Macle
- label : Anil Samuel
Anil Samuel के ये गीत भी आपको पसंद आयेंगे :
तूने इतना प्यार किया, Tune Itna Pyaar Kiya Song Lyrics
तूने इतना प्यार किया,
मुझे अब्दी जीवन दिया........ 2
तेरे बिना ऐ नासरी,
लागे ना मोरा जिया......... 2
1)
ज़ुल्म ओ सितम मेरे मसीह,
चुपचाप तू सहता रहा........... 2
पाक लहू तेरा बहता रहा.......... 2
तूने इतना प्यार किया,
खून देके खरीद लिया........... 2
तेरे बिना ऐ नासरी
लागे ना मोरा जिया............ 2
तूने इतना प्यार किया
2)
सुवे कलवरी चलता रहा,
गिरता रहा संभलता रहा.......... 2
दुख की आग में जलता रहा........... 2
तूने इतना प्यार किया,
तन अपना वार दिया........... 2
तेरे बिना ऐ नासरी,
लागे ना मोरा जिया......... 2
तूने इतना प्यार किया
3)
सलीब पर तड़पता रहा,
पानी को तू तरसता रहा........... 2
जख्मों से खून टपकता रहा.......... 2
तूने इतना प्यार किया,
है मौत का जाम पिया.......... 2
तेरे बिना ऐ नासरी,
लागे ना मोरा जिया.......... 2
तूने इतना प्यार किया
अन्य hindi christian song lyrics :
ConversionConversion EmoticonEmoticon
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.