Shunya se leke, शून्य से लेके, jesus hindi worship song lyrics
![]() |
Shunya se leke |
Praise The Lord. 'शून्य से लेके' यह एक hindi Jesus worship song है. गीतकार कहता है, "है प्रभु आपने मुझे शून्य से लेकर अपने रूप में रच लिया हैं. और आपने मुझसे बेइंतिहा प्यार करके मुझे पापों की जाल से छुड़ाने के लिए अपना एकलौता पुत्र दे दिया." तो आइए इस गीत के जरिए हम भी प्रभु की आराधना करें.
Song Details
song : शून्य से लेके, Shunya se lekesinger : -
music : -
lyrics : -
शून्य से लेके, Shunya se leke song lyrics
रच लिया अपने ही रूप में
प्रेम किया है अनंत प्रेम से
दिया पुत्र मेरी मुक्ति के लिये
अनोखा प्यार है तेरा
करूँगा स्तुति तेरी मैं सर्वदा........ 4
1)
जग में आया यीशु स्वर्ग छोड़ के,
मेरा सारा दंड सह लिया उसने
कोड़े खाके क्रूस उठा के यीशु ने,
मुझे मुक्ति और चंगाई दे दी है,
अनोखा...
2)
अन्न वस्त्र और सभी आशीषें
दी मुझे उसने भरपूरी से
खतरों और मुसीबतों से
आँख की पुतली जैसे संभाला मुझे
अनोखा...
अन्य hindi jesus worship song
1) khul jaayengi kitaben, खुल जायेंगी किताबें
2) Gehre Pyaar Se Tune Pyaar Kiyaa, गहरे प्यार से तूने प्यार किया
अन्य hindi jesus worship song
1) khul jaayengi kitaben, खुल जायेंगी किताबें
2) Gehre Pyaar Se Tune Pyaar Kiyaa, गहरे प्यार से तूने प्यार किया