पहाड़ों की तरफ नजर उठाऊंगा, Pahadon Ki Taraf Najar Uthaunga, hindi christian song lyrics

पहाड़ों की तरफ नजर उठाऊंगा, Pahadon Ki Taraf Najar Uthaunga, hindi christian song lyrics


'पहाड़ों की तरफ नजर उठाऊंगा' यह एक हिंदी क्रिस्चियन गीत हैं. गीतकार ने भजन सहिंता: 121 में जो दाउद ने प्रार्थना की हैं उसे गीत के रूप में रचना कर के प्रभु येशु की महिमा की हैं. भजन सहिंता: 121 वें अध्याय में दाउद कहता हैं, "मैं अपनी आंखें पर्वतों की ओर लगाऊंगा. मुझे सहायता कहां से मिलेगी? मुझे सहायता यहोवा की ओर से मिलती है, जो आकाश और पृथ्वी का कर्ता है." तो आइए इस गीत के जरिए प्रभु की महिमा करे.

पहाड़ों की तरफ नजर उठाऊंगा, Pahadon Ki Taraf Najar Uthaunga, hindi christian song lyrics
Pahadon Ki Taraf Najar Uthaunga

Song Details


  • song              : पहाड़ों की तरफ नजर उठाऊंगा, Pahadon Ki Taraf Najar Uthaunga
  • singer            : unknown
  • lyrics             : unknown
  • music            : unknown


पहाड़ों की तरफ नजर उठाऊंगा, Pahadon Ki Taraf Najar Uthaunga song lyrics


पहाड़ों की तरफ नजर उठाऊंगा ..... 4
मेरी सहायता कहाँ से आयेगी..... 2
जिसने आसमां और जमीन बनाई हैं
उसी खुदा को मैंने मददगार पाया हैं
मदद वहीँ से मैं तो पाऊंगा..... 2

पहाड़ों की तरफ नजर उठाऊंगा..... 2

1) फिसलने न देगा तेरे पावों को कभी
ऊंघने का नहीं मुहाफिज तेरा कभी...... 2
वो कभी न ऊँघेगा
वो कभी न सोयेगा
देखो इस्राएल का रक्षक हैं खुदा..... 2
मदद उन्हीं से मैं तो पाऊंगा...... 2

पहाड़ों की तरफ नजर उठाऊंगा..... 2

2) सुनले मुहाफिज तेरा प्रभु योह्वा हैं
तेरे दाहिने हाथ पे तेरा साहिबान हैं..... 2
न आफ़ताब दिन को
न महताब रात को
तुझको न कभी भी ये सतायेंगे
हर बाला से खुदा ही बचायेंगे
आने जाने में बचायेंगे
हमको यकीन हैं बचायेंगे

पहाड़ों की तरफ नजर उठाऊंगा ..... 4
मेरी सहायता कहाँ से आयेगी..... 2
जिसने आसमां और जमीन बनाई हैं
उसी खुदा को मैंने मददगार पाया हैं
मदद वहीँ से मैं तो पाऊंगा..... 2

पहाड़ों की तरफ नजर उठाऊंगा..... 2

Top Post Ad

Below Post Ad