Aasma Pe Nazar Aaye, आसमा पे नजर आए, Hindi Christian Song Lyrics
![]() |
Aasma Pe Nazar Aaye |
'आसमा पे नजर आए' यह एक hindi christian song हैं. श्रेया कांत और जमी लीवर ने अपने मधुर आवाज में इस गीत को गाया हैं. गीतकार ने इस गीत को भजन सहिंता 19 वें अध्याय को सामने रखकर लिखा हैं. जिसमें दाउद कहता हैं, "आकाश ईश्वर की महिमा वर्णन कर रहा है; और आकशमण्डल उसकी हस्तकला को प्रगट कर रहा है." तो आइए इस गीत के जरिए हम भी प्रभु की महिमा करे
Song Details
- Song : Aasma pe nazar aaye, आसमा पे नजर आए
- Singer : Shreya kant & Jamie lever
- lyrics : -
- music : -
- label : Anil Kant
Anil Kant के ये गीत भी आपको पसंद आएंगे
Khuda Ki Bandagi Kar, खुदा की बंदगी कर, New Christian Song Lyrics 2020आसमा पे नजर आए, Aasma Pe Nazar Aaye Song Lyrics
आसमा पे नजर आए तेरा जलाल खुदा....... 2
और जमी पे तेरे हाथो का है कमाल खुदा
आसमा पे नजर आए तेरा जलाल खुदा
तेरा कानून भला है जो अक्ल देता है....... 3
हुक्म तेरा है खरा जां करे बहाल खुदा....... 2
आसमा पे नजर आए तेरा जलाल खुदा
या खुदा खौफ तेरा पाक है सदा के लिए...... 2
रोशनी दे मेरे दिल को तेरा विसाल खुदा...... 2
आसमा पे नजर आए तेरा जलाल खुदा
बचाना मुझको गुनाह से तू पाक रख ना सदा..... 3
मेरे दिल को मेरी बातें मेरे खयाल खुदा....... 2
आसमा पे नजर आए तेरा जलाल खुदा
और जमी पे तेरे हाथो का है कमाल खुदा
आसमा पे नजर आए तेरा जलाल खुदा
हाल्लेलुयाह...... 5
अन्य hindi christian song
1) पहाड़ों की तरफ नजर उठाऊंगा, Pahadon Ki Taraf Najar Uthaunga, hindi christian song2) करता हूँ मैं तेरी चिंता, Karta Hun Main Teri Chinta, Hindi Jesus Worship song