आओ करे आराधना, aao karein aradhana, new hindi christian song lyrics

आओ करे आराधना, Aao Karein Aradhana, new hindi christian song lyrics


'आओ करे आराधना' यह एक हिंदी प्रभु येशु का गीत हैं. और भाई अंकुर मसीह ने अपने मधुर आवाज से इस गीत के जरिए प्रभु येशु की महिमा की हैं. आइए हम भी इस गीत के जरिए प्रभु की महिमा करे.

आओ करीना आराधना, aao karein aradhana, new hindi christian song lyrics
आओ करे आराधना, Aao Karein Aradhana


Song Details


  • song name         : आओ करे आराधना, Aao Karein Aradhana
  • singer                 : भाई अंकुर मसीह
  • lyrics                  : भाई गोपाल मसीह 
  • music                  : भाई अंकुर मसीह


आओ करे आराधना, hindi christian song lyrics


आओ करे आराधना
येशु मसिह की आराधना
जो है मेरा खुदा
वो है सबका खुदा..... 2
हालेलुया, हालेलुया
हालेलुया, हालेलुया..... 2


सृष्टि को रचने वाला वोही
हम सबका रखवाला वोही..... 2
उसकी महिमा करे
उसकी महिमा करे..... 2
हालेलुया, हालेलुया
हालेलुया, हालेलुया..... 2


उसके लहू से मिलती शिफा
पापों से सबको मिलती शमा..... 2
मिलता है जीवन नया
मिलता है जीवन नया...... 2
हालेलुया, हालेलुया
हालेलुया, हालेलुया..... 2


चाहे जमीन हो या असमान
कोइ नहीं उसके समान...... 2
वो है ज़िंदा ख़ुदा
वो है ज़िंदा ख़ुदा..... 2
हालेलुया, हालेलुया
हालेलुया, हालेलुया..... 2


आओ करे आराधना
येशु मसिह की आराधना
जो है मेरा खुदा
वो है सबका खुदा..... 2
हालेलुया, हालेलुया
हालेलुया, हालेलुया..... 2

Top Post Ad

Below Post Ad