आओ चले प्रभु के पास, Aao Chale Prabhu Ke Paas, Hindi Christian Song Lyrics
![]() |
Aao Chale Prabhu Ke Paas |
Song Details
- song : आओ चले प्रभु के पास, Aao Chale Prabhu Ke Paas
- singer : Naveen Soreng, Fr. Laurence, Fr. Anil Kujur, Fr. Anjelus Ekka, Monica Mundu and Anita Bara
- lyrics : Fr. Anil Arvind Kujur
- music : Bhushan Bundu
- label : Lak Series
Lak Series के ये गीत भी आपको पसंद आयेंगे:
क्या फूल चढ़ाउ मैं, kya phool chadhau main
आओ चले प्रभु के पास, Aao Chale Prabhu Ke Paas Song Lyrics
आओ चले प्रभु के पास
दया का सागर, करुणा का सागर
भरता है मन का घागर
चले चले प्रभु के पास
जीवन का दाता, शांति का दाता
प्यार से बुलाता अपने पास.......(सभी 2 बार)
1) अपने वचनों से जीवन देता
प्रेम से जीना सिखाता
बैरियों से प्रेम करना सिखाता
भटकों को राह दिखता....... (सभी 2 बार)
येशु तू है महान तू है महान
गाऊ मैं तेरी महिमा....... 2
आओ चले प्रभु के पास
दया का सागर करुणा का सागर
भरता है मन का घागर
चले चले प्रभु के पास
जीवन का दाता, शांति का दाता
प्यार से बुलाता अपने पास
2) भूखों को वो रोटी खिलाता
प्यासों को अमृत पिलाता
निराशों को आशा देता
पापियों को मुक्ति दिलाता........ (सभी 2 बार)
येशु तू है महान तू है महान
गाऊ मैं तेरी महिमा........ 2
आओ चले प्रभु के पास
दया का सागर, करुणा का सागर
भरता है मन का घागर
चले चले प्रभु के पास
जीवन का दाता, शांति का दाता
प्यार से बुलाता अपने पास
3) आओ करे प्रभु को समर्पण
तन मन धन जीवन दान
वरदानों से हमें सजदी कर दे
भर दे सारे मन प्राण........... (सभी 2 बार)
येशु तू है महान तू है महान
गाऊ मैं तेरी महिमा........ 2
आओ चले प्रभु के पास
दया का सागर, करुणा का सागर
भरता है मन का घागर
चले चले प्रभु के पास
जीवन का दाता, शांति का दाता
प्यार से बुलाता अपने पास
अन्य hindi christian song lyrics :
1) मेरा येशु मसीह है खुदा, Mera Yeshu Masih Hai Khuda, Hindi Christian Song Lyrics
2) तू मेरे जीवन की रोटी है, TU MERE JEEVAN KI ROTI HAI, HINDI CHRISTIAN SONG LYRICS